
हर एक व्यक्ति चाहता है कि उसका email id सुरक्षित ( safe ) रहे वह कभी भी किसी के द्वारा Hack या Spam ना हो । आजकल हर व्यक्ति अपना email id कई महत्वपूर्ण जगहों पर उपयोग करता है जैसे:- बैंक अकाउंट, जॉब में और अब तो सारा Contact भी Email में ही Save रहता है साथ ही और भी कई महत्वपूर्ण जगहों पर इसका इस्तेमाल होता है। लेकिन जब भी हमें Online किसी Service का उपयोग करना रहता है या कोई Forum Download करना रहता है तो बहुत सारी website सबसे पहले Register करने के लिए कहती है जिसमें email id देना पड़ता है। हमें यह सुरक्षित नहीं लगता और यह सुरक्षित है भी नहीं खासकर Online हर एक जगह पर अपना permanent email id उपयोग करना क्योंकि बाद में spam और hacking का खतरा बढ़ जाता है । तो फिर इसका समाधान (solution ) क्या है, इसका समाधान Temporary Disposable Email id है। अगर आपको जानना है कि Temporary email id क्या है इसे कैसे बनाते हैं और इसका उपयोग हम कैसे कर सकते हैं तो आप यह पोस्ट अंत तक पढ़िए।
Temporary Email Id Kya Hai ?
Website Jo Free Temporary Disposable Email Service Deti Hai.
1. 10 Minute Mail
2. 20 Minute Mail
3 myTrashMail

4. Guerrilla Mail

5. Jetable

Mera name Santosh Kumar hai. Yah website maine banaya hai. YouTube aur Blogging mera passion hai, main in dono ki sahayta se logo ki madad karna chahta hu.
“Khush Rahe Aur Sikhte Rahe”
Leave a Reply